इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर
01 कुन्तल 27.21 किग्रा अवैध चरस (कीमत लगभग- 07 करोड़ 62 लाख रुपये) के साथ 04 तस्कर गिरफ्तार
कुशीनगर। जनपद में मादक पदार्थ/ अवैध शराब के बिक्री,परिवहन,निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में रात्रि में चेकिंग के दौरान थाना अहिरौली बाजार व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा NH-28 सुबोधिया खुर्द के पास से चार अभियुक्तों 1.कमल रावत कुर्मी पुत्र द्वारिका कुर्मी सा0 तिनडोभिया थाना पोखरिया जिला परसा (नेपाल राष्ट्र्र) 2. रामबिलास सिंह पुत्र स्व0 हीरालाल सिंह सा0 पिपरा कला थाना नरही जिला बलिया 3. प्रमोद कुमार उपाध्याय पुत्र रजनीकांत उपाध्याय सा0 पिपरा कला थाना नरही जिला बलिया 4. हरदेव राजभर पुत्र वीरबहादुर राजभर सा0 खोरी पाकड़ थाना फेफना जिला बलिया एक पिकप वाहन संख्या UP-60-T -7212 में प्लास्टिक की 06 बोरियों में रखा 01 कुन्तल 27.21 किग्रा अवैध चरस ( अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग-07 करोड़ 62 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि नेपाल से कमल रावत द्वारा उपरोक्त चरस मोतीहारी (बिहार) लाया गया था जिसे हरियाणा लेकर जा रहे थे और वहा सेटिंग्ग कर सप्लाई करना था। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-19/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है। आपराधिक इतिहास अभियुक्त रामबिलास सिंह का आपराधिक इतिहास
1.46/15 धारा 20/22 NDPS Act थाना गोविन्द पुर जिला धनवाद झारखण्ड। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम SO श्री अनिल कुमार (थानाध्यक्ष ), उ0नि0 श्री अमित शर्मा स्वाट,उ0नि0 श्री परमात्मा प्रसाद,उ0नि0 श्री राघवेन्द्र सिंह स्वाट,हे0का0 मुबारक अली स्वाट,हे0का0 अशोक सिंह स्वाट,का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट,का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट,का0 संदीप भास्कर स्वाट,का0 विनोद कुमार यादव स्वाट,का0 शशिकेश गोस्वामी स्वाट,का0 कृष्णमोहन कुशवाहा,का0 सत्यप्रकाश तिवारी,का0 रंजीत कुमार,का0 शंखधर राय,का0 रामबचन
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।