रिपोर्ट -राज आर्या
रुधौली- पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश भर में चल रहे धरने के क्रम में रुधौली तहसील मुख्यालय पर भी विभिन्न विभागों के राज्य कर्मियों ने धरना दिया। धरने की अध्यक्षता करते हुए तहसील अध्यक्ष शिवरतन ने कहा कि नई पेंशन नीति कतई स्वीकार नहीं है। सरकार को पुरानी पेंशन को फिर से बहाल करनी पड़ेगी चाहे भले ही इसके लिए संगठन को बड़ी लड़ाई लड़नी पड़े। इस दौरान विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किये। तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार के आहवान पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरना प्रदर्शन पर बैठे सभी विभागों के कर्मचारी रुधौली तहसील मुख्यालय पर किया
अंगद सिंह, कमालुद्दीन, जय राम चौधरी, अंकित चौधरी, रितुराज पांडेय, राजीव कुमार श्रीवास्तव,लालमणि, संजय कुमार यादव, दिनेश चंद्र पांडेय, इनामुल रहमान, भीमसेन, सीमा, सीमा भारद्वाज, रुदल, संतोष कुमार पांडे कृष्ण कुमार शर्मा दीपक सिंह प्रेमी श्री राम फिरोज खान आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment