बस्ती -ब्यूरो तहकीकात न्यूज़
SP बस्ती ने कुआनो नदी में डूब रहे लोगो को बचानेवाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री का अस्थि कलश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान कुआनो नदी के किनारे अमहट घाट थाना कोतवाली बस्ती में विसर्जन हेतु आये जनप्रतिनिधि/ अधिकारीगण/ कार्यकर्ता नाव पर सवार होकर विसर्जन हेतु जाने की तैयारी कर रहे थे की अचानक नाव असंतुलित हुई जिसके कारण नाव में सवार लोग नीचे पानी में गिर गये जिन्हें तत्पर्ता एवं साहस दिखाते हुए आलोक सिंह क्षेत्राधिकारी सदर जनपद बस्ती,उ0नि0 श्री जयप्रकाश दुबे प्र0चौ0-सोनूपार थाना कोतवाली जनपद बस्ती,का0 दीपेन्द्र कुमार सिंह स्कोर्ट कैमरामैन (पुलिस अधीक्षक बस्ती) नियुक्ति-पुलिस लाइन जनपद बस्ती द्वारा सभी को सुरक्षित निकालने में अहम् योगदान रहा |इनके तत्पर्ता एवं साहस की पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार द्वारा सराहना एवं भूरी भूरी प्रशंसा की गयी एवं आज प्रशस्ति-पत्र प्रदान करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी |
No comments:
Post a Comment