जिला संवाददाता -बस्ती
जनपद
के सल्टौआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आंगनवाड़ी सेविकाए नारेबाजी
करते हुए प्रदर्शन किया।मंगलवार को प्रधानमंत्री का वीडीओ कान्फ्रेंसिग
कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर था।जिसमें आगनवाड़ी सेविकाए एंव आशा
कार्यकर्ताओ को मौजूद रहना था।उसी के संबध में आशा व आगनवाड़ी एकत्रित हुई
थी।9 बजे कार्य क्रम की शुरुआत होनी थी।पंरतु 10 बजे के बाद भी खराब
ब्यवस्था के कारण कार्यक्रम नही चला।जिसकी शिकायत लेकर आंगनवाड़ी अध्यक्ष
सरोज शुक्ला स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सचिन
कुमार के पास पहुची व दुर्ब्यवस्था की शिकायत करते हुए जल्द चालू कराए
जाने की मांग करने लगी।जैसे ही डाक्टर ने कहा यहा कौन बुलाया था।यह सुनकर
वहा साथ में मौजूद आंगनवाड़ी भड़क गयी।
नारेबाजी करते हुए बाहर आ गयी।मामला
बिगड़ता देख डाक्टर ने इसकी सूचना सीडीपीओ को दी मौके पर पहुची सीडीपीओ
सुशीला देवी ने आंगनवाड़ी को समझाबुझाकर मामला शांत कराते हुए।वीडीओ
कान्फ्रेसिंग में शामिल कराया।डाक्टर सचिन कुमार का कहना है।कि बात कुछ नही
था।ऐसी घटना राजनीति से प्रेरित था।इंटरनेट फेल था।जिसे ठीक करने का
प्रयास चल रहा था।वेवजह मामले को तूल दिया गया।उच्चाधिकारियो को मामले को
अवगत करा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment