ब्यूरो कानपुर - रवि गुप्ता
शनिवार रात अर्मापुर थाने की जीप ने राह चलते हुए
स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी जिसमें युवक जख्मी हो गया आनन फानन में
पुलिस युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इस दौरान युवक के परिजन ने
पुलिस से भिड़ गए और काफी नोक झोंक भी हुई मौके पर एसएसपी समेत फोर्स पहुंच
कर मामले को शांत करवाया।
पढ़िए क्या है मामला
जानकारी
के मुताबिक मथुरानगर रावतपुर गांव निवासी अशोक प्रजापति का 22 वर्षीय बेटा
शुभम रात को वह अपने एक मित्र के साथ पनकी रोड सेंटर चौराहे के पास पहुंच
कर घर की तरफ जा रहा था इस दौरान सामने से आई तेज रफ्तार पुलिस जीप ने उसे
टक्कर मार दी टक्कर लगते ही दोनों स्कूटी सवार युवक उछल कर सड़क पर जा गिरे
और जीप स्कूटी पर चढ़कर गुजर गई जिसमें स्कूटी पूरी तरह से चकनाचूर हो गयी
इस दौरान राहगीरों के चिल्लाने पर जीप रुकी तो लोगों ने जीप को घेरते हुए
हंगामा काट दिया ।
इस दौरान घटना की सूचना पर परिजन
भी मौक़े पर पहुंचकर अर्मापुर इंस्पेक्टर राजकुमार से अभद्रता व धक्कामुक्की
करने लगे इस दौरान मामला गर्माता हुआ देख वहां पनकी पुलिस पहुंच गई और
लोगो को शांत कराने में जुटी रही जिसके बाद भी पब्लिक पुलिस से नोकझोंक
करती रही इस दौरान पुलिस ने उन्हें खदेड़ लिया तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ
और घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है सूत्रों की माने तो पुलिस
जीप में अर्मापुर इंस्पेक्टर खुद ड्राइव कर रहे थे अस्पताल में घायल का
हाल जानने पहुंचे एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने बताया कि अर्मापुर थाने की
जीप का चालक एक राहगीर को बचाने की कोशिश में नियंत्रण जीप पर नही रख पाया
और जीप स्कूटी सवार से टकरा गई युवक के पैर में फ्रेक्चर हुआ है इलाज कराया
जा रहा है परिजनों को इस मामले में कार्यवाई का भरोसा दिया है।
No comments:
Post a Comment