रिपोर्ट -बलराम चौरसिया
हिन्दू
महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय का कहना है कि विश्व हिन्दू
परिषद तथा शिवसेना द्वारा 25 नवम्बर को किये जाने वाले कार्यक्रमों का
सार्थक परिणाम आना चाहिए। यह कार्यक्रम केवल राजनैतिक स्वार्थवश अथवा
हंगामा खड़े करने के मकसद से नहीं होना चाहिए।
उन्होने
कहा कि 1992 के दौरान हिन्दू महासभा के नेताओं व संतो की कुशल रणनीति
कार्य कर रही थी। अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए सभी हिन्दू संगठनों
को अपने निजी स्वार्थ भुलाकर एक मंच पर आना चाहिए। अगर विश्व हिन्दू परिषद
तथा शिवसेना मंदिर निर्माण के लिए कोई सकारात्मक पहल करती है तो हिन्दू
महासभा उसका स्वागत करेगी।
उन्होने
कहा कि वर्तमान में मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है। जब 90 के दशक में यहां
मुसलमान सुरक्षित थे तो आगे भसी रहेंगे। इकबाल अंसारी केवल सुरक्षा लेने
की दृष्टि इस तरह की बातें कह रहे है। 25तारीख को संतो के नेतृत्व में
रामलला का दर्शन किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment