रिपोर्ट - अरविन्द शर्मा
कानपुर देहात पुलिस के हाथ भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक आरोपी भी पुलिस के गिरफ्त में आ गया पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग एक करोड 75 लाख बताई जा रही है यह वह शराब है जो बिहार और गुजरात में सप्लाई की जाती है हर जिन प्रदेशों में शराब वैध है
वहां पर यह शराब महंगे दामों में बेची जाती है इसका खेल बड़े ही बृहत तरीके से किया जाता है यही कारण है कि शराब तो हर बार पकड़ी जाती है गाड़ियां पकड़ी जाती है गाड़ियों में बैठे लोग पकड़े जाते हैं लेकिन इसका मेन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से हमेसा दूर रहता है
दरसल कानपुर देहात भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने सूचना पर 988 पेटी एक ट्रक हरियाणा की अवैध शराब बरामद की जिसकी कीमत एक करोड 75 लाख रुपए बताई जा रही है जिसमें एक आरोपी भी पकड़ा गया है हरियाणा से बिहार और गुजरात तक शराब पहुंचाने में प्रति चक्कर का 20 से 30 हजार रुपये मिलता है वही अवैध शराब में प्रयोग की जाने वाली गाड़ियों का नंबर भी फर्जी होता है और गाड़ियां भी वह चोरी की होती है वहीं पुलिस का कहना है की इन गाड़ियों को जब लोकेशन मिलता है तभी ये गाड़ियां आगे उस रूट पर चलती है इनको कहां पर खाना खाना है
दरसल कानपुर देहात भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने सूचना पर 988 पेटी एक ट्रक हरियाणा की अवैध शराब बरामद की जिसकी कीमत एक करोड 75 लाख रुपए बताई जा रही है जिसमें एक आरोपी भी पकड़ा गया है हरियाणा से बिहार और गुजरात तक शराब पहुंचाने में प्रति चक्कर का 20 से 30 हजार रुपये मिलता है वही अवैध शराब में प्रयोग की जाने वाली गाड़ियों का नंबर भी फर्जी होता है और गाड़ियां भी वह चोरी की होती है वहीं पुलिस का कहना है की इन गाड़ियों को जब लोकेशन मिलता है तभी ये गाड़ियां आगे उस रूट पर चलती है इनको कहां पर खाना खाना है
कहां पर रुकना है इनकी जगह पहले से तय होती है और इनके पास एकCUG मोबाइल भी दिया जाता है जो मालिक और ड्राइवर के बीच में वार्ता करने के लिए होता है उसी CUG नंबर पर मालिक इनको लोकेशन देता है और उसी लोकेशन के अनुसार यह शराब को इधर से उधर पहुंचाने का काम करते हैं पकड़ी गई शराब सभी ब्रांडेड कंपनी की है सवाल इस इस बात का है कि आखिरकार बार बार इसी जगह आखिरकार शराब का जखीरा क्यों पकड़ा जाता है हाल में पुलिस ने 4 करोड 14 लाख सराब पकड़ी थी
जिसकी पोल शराब माफिया ने ही खोल के रख दी थी दरसल यहाँ की पुलिस को गुड वर्क के चक्कर मे दूसरे जिले की शराब को कानपुर देहात में दिखा कर गुड वर्क करके वाहवाही लूटती है बरहाल पुलिस भले ही अवैध शराब पकड़ कर वाहवाही लूटने में लगी है लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस के साए में यह अपराध फलता फूलता रहता है यही कारण है कि आज तक इसका मेन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहता है
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।