रिपोर्ट - रीतू रीवास्तव तहकीकात न्यूज प्रभारी सुल्तानपुर
लंभुआ सुलतानपुर
चार दिन पूर्व विद्युत उपकेंद्र के सामने से चोरी हुई बाइक मदनपुर गांव के
पास जंगल से बरामद हुई।पीड़ित ने बाइक चोरी की ऑनलाइन शिकायत पुलिस से की
थी,लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर हरबंश निवासी राम रामबदन पुत्र पूदन
लंभुआ विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत लाइन बनाने का काम करता है।
वह अपनी मोटरसाइकिल विद्युत उपकेंद्र के सामने खड़ी किया था,वहीं
से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी,जिसकी ऑनलाइन शिकायत वह पुलिस से किया
था।मदनपुर गांव फोरलेन प्लांट के पास स्थित
जंगल में कुछ ग्रामीणों ने एक मोटरसाइकिल खड़ी देखी,ग्रामीणों की सूचना पर
पीड़ित राम बदन भी मौके पर पहुंचे और अपनी मोटरसाइकिल को पहचाना।चोरी हुई
मोटरसाइकिल के मिल जाने से विद्युत कर्मचारी खुश नजर आया
No comments:
Post a Comment