रिपोर्ट - राज आर्या
एक पुराने प्रकरण में एसडीएम रुधौली अमनदीप डुली द्वारा रिश्वत के मामले में लेखपाल रामलौट चौबे के
खिलाफ करवाई करते हुए दोषी करार पते हुए निलंबित कर दिया गाय
था । वही यह बात जब लेखपाल संगठन को जानकारी हुई की लेखपाल
रामलौट चौबे सेवा।निर्बित हो रहे है और भविष्य में मिलने वाले पेंशन रिटायर
मेन्ट सहित पैसे व कागजात में बाँधा उत्पन्न होगी तो लेखपाल संगठन के टीम
एसडीएम का दरवाज़ा चूमने लगी लेखपाल संघ के लोग सुबह से लेकर रात 9 बजे तक
एसडीएम से दुहाई की भीख मांगते रहे जिसमे एसडीएम द्वारा रात को 10 बजे दोषी
रामलौट चौबे को बहाल किया गया।
इस प्रकरण पर जॉइंट मजिस्ट्रेट अमनदीप डुली
ने बताया कि हमने रामलौट चौबे को बहाल कर दिया क्योंकि सेवनिर्वित हो चुके है सेवा निर्वित के ऊपर कोई करवाई नही कर सकते है उनके
पेंशन पर हमने आपत्ति रिपोर्ट लगा दी है। पीड़ित चिंतामणि का कहना की
प्रशासन रंजिश के तहत उसे निलंबिल व बहाल किया गया जिससे मैं संतुष्ट नही
हूँ मैं फिर से माननीय उच्च न्यायालय के शरण में कर न्याय की गुहार लगाऊंगा
No comments:
Post a Comment