ब्यूरो कानपुर - रवि गुप्ता
सर्दी का मौषम अब पूरी तरह शुरू हो गया है। रात में पारा काफी नीचे
गिरने लगा है लेकिन जिला प्रशासन दवारा गरीबो के लिए कोई ना तो अलाव की ही
व्यवथा की गई है और ना ही रातो में गरीबो को कम्बल वितरण की। वही अब इस
सर्दी की रातो में सामाज सेवा समिति ने इस भर को अपने कंधो में उठा लिया है
जिसके चलते शहर की सामाजिक संस्थाए रातो में घूम घूम कर खुले आसमान में
रहने वालो को ठण्ड से बचाने के लिए कम्बल और स्वेटर का वितरण कर रही है
जाजमऊ में समाज सेवा समिति के के लोगो ने गुरुवार की देर रात सडको पर निकल कर सड़क के किनारे सोये हुए गरीबो को कम्बल और स्वेटर का वितरण किया। समिति के लोगो ने जाजमऊ ,इलाके के सिद्धनाथ घाट , बुढ़ियाघाट, नई चुंगी ,पुराणी चुंगी ,ताड़बगिया इलाके में फुटपाथ पर सो रहे लोगो को कम्बल और स्वेटर का वीतर किया। इस दौरान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष साजिद सिद्दीकी ने बताया की हम लोग पीछे कई लगातार सर्दी के मौषम में गरीबो को कम्बल और सवेटर वितरण करते है।
जिन गरीबो का कोई नहीं होता है उनके लिए हमारी संस्था हमेशा तटपर रहती है ,हम समाज के और लोगो से अपील करते है की गरीबो के लिए आगे आये और जिनसे जीता हो सके गरीबो की मदद करे , मजहब लोगों को आपस में जोड़ने का कार्य करता है तोड़ता नहीं। गरीबों की सेवा को हर धर्मो में उत्तम माना गया है।कार्यक्रम में महफूज सिद्दीकी, हाजी डॉ नसीम अहमद, मुमताज अहमद , अब्दुल हफीज ,हफीज उल्ला खान , मुसर्रफ अली,इमरान (बाबू), मंत्री मोहम्मद अहमद डॉ तारिक अहमद मौजूद रहे.
No comments:
Post a Comment