रिपोर्ट - तुफ़ैल ताहा
सिरदर्द की दवा के रूप में वैद्य द्वारा दी गई जड़ी बूटी खाने से एक
किशोरी व युवक की हालत बिगड़ गई दोनों घर में अचेत हो गए थे जिन्हें
परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया चिकित्सकों ने दोनों का इलाज
शुरू कर दिया है।
कदौरा जालौन निवासी गुड़िया जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव अपने ननिहाल आई थी उसे आए सिरदर्द की शिकायत रहती थी जिस पर उसे किसी ने मूसानगर में एक वैद्य द्वारा इसकी दवा दिए जाने की जानकारी दी थी जिस पर वह मिश्रीपुर गांव निवासी अपने मामा पवन के साथ मूसानगर दवा लेने गए थे जहां वैद्य ने उनसे दवा खाने के बाद चक्कर आने की बात कही और घर पहुंच दवा का सेवन करने की सलाह दी। दोनों दवा लेकर घर लौट आए और उन्होंने दवा का सेवन शाम को घर पहुंचने के बाद किया। दवा खाते ही दोनों के गले चोक हो गए और दोनों अचेत होकर गिर गए। जिन्हें परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया दोनों के गले में सूजन आ गई थी फिलहाल दोनों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है दोनों की हालत स्थिर है।
No comments:
Post a Comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।