ब्यूरो कानपुर-रवि गुप्ता
महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलसेहरी गांव स्थित देसी शराब के
ठेके पर लेनदेन के विवाद में ठेके मालिक व उसके साले ने मिलकर युवक की पीट
पीट कर बेरहमी से हत्या कर फरार हो गए घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़
एकत्र हो गयी वहीं मौके पर भारी पुलिस बल छानबीन में जुट गई है।
पढ़िए
जानकारी
के मुताबिक महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलसेहरी गांव में देसी
शराब के ठेके में तिलसेहरी गांव निवासी समीम 35 पुत्र अब्दुल हबीब की ठेके
के मालिक व सेल्समेन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी बात इतनी बिगड़ गयी
कि मालिक और सेल्समैन व एक अन्य साथी ने उसे इतनी बुरी तरह पीटा की उसकी
सांसे थम गईं वही हत्या करने के बाद ठेके मालिक और सेल्समेन फरार हो गए।
वही युवक की।हत्या के बाद ठेके के आसपास सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंच
गए और घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर ममहारकजपुर व चकेरी थाने का भारी
पुलिस बल के।साथ सीओ सदर घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गए वही मृतक
समीम की हत्या की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया समीम के घर मे
एक बेटा व दो बेटियां है। मौके पर पहुंचे परिजन ने आरोप लगाया है कि उसकी
हत्या ठेके मालिक व उसके सेल्समेन ने की है। वही इस मामले में सीओ सदर रवि
कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिली थी जिसके बाद यहां पहुंचकर घटनास्थल
का जायज़ा लिया बताया कि ग्रामीणों व परिजनों का आरोप है कि ठेके मालिक व
उनके साले ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है हर पहलुओं की जाँच की जा रही है
तहरीर के आधार पर कार्यवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment