रिपोर्ट - मोबीन मन्सुरी
जिले में बेसहारा मवेशी कुव्यवस्था का शिकार हो रहे हैं। गोशाला
पहुंचाए गए गोवंश के चारा-पानी के साथ ठण्ड बचने के इंतजाम नहीं है। लिहाजा
मवेशी भूख और ठण्ड से बेहाल पांच गौबंश मौत के शिकार गए।
प्रशासन
की अव्यवस्थाएं जहां एक ओर बेसहारा मवेशियों के लिए जानलेवा साबित हो रहीं
हैं। सरकारी फरमान के बाद जिले के अफसरों ने आनन-फानन में अस्थाई गोशाला
बना उनमें बेसहारा मवेशियों को बंद कर दिया। कुछ को स्थाई गोशाला पहुंचा
अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली। मगर इन मवेशियों के लिए चारा-पानी और
ठंड से बचाव के इंतजाम करना भूल गए। नतीजन इंदरगढ़ में पांच गोवंश की भूख
से मौत हो गई। यही स्थिति तकरीबन हर गोशाला की है, जहां उन्हें सूखा चारा
खिलाया जा रहा है। इससे मवेशी की हालत बिगड़ रही है।
No comments:
Post a Comment