ब्यूरो कानपुर रवि गुप्ता
थाना बिठूर क्षेत्र के एक गांव में निर्माणाधीन मकान में लिंटर डालते
समय ऊपर से जा रहे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत
हो गयी। सूचना पाकर परिजनों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा किया। वहीं मौके पर
पहुंची पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर परिजनों को शंांत कराया तथा
मजदूर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के
अनुसार थाना बिठूर क्षेत्र में रहने वाले सर्वेश के घर पर ंिटर डालने का
काम किया जा रहा है जहां पर मनोज पुत्र रामकुमार गौतम निवासी ग्राम सराय
मजदूरी का काम कर रहा था। बताया जाता है कि कार्य के दौरान लिंटर लगाते समय
ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में मनोज आ गया और मौके पर ही उसकी
मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वहीं सूचना पाकर
पहुंची पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए हंगामा कर रहे परिजनों को
शांत कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी का कहना
है कि लापरवाही के चलते हादसा हो गया है जिसमें एक मजदूर की मौत हो गयी है,
परिजनो की तहरीर पर कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।