ब्यूरो- कैलाश सिंह विकाश
पड़ाव चंदौली पड़ाव क्षेत्र के ग्राम सभा भोजपुर रतनपुर में पिछले 4 महीने से सड़क बनते बनते रुकी हुई है और ग्रामीणों का कहना है कि आवागमन में बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है हम लोग कई बार मौखिक रूप से प्रधान जी वह ग्राम विकास अधिकारी जी को अवगत कराएं लेकिन उन लोगों का कोई भी एक्शन नहीं रहा यह इतनी बड़ी सड़क है जिससे कई गांव मिलते हैं भोजपुर ,रतनपुर, सेमरा ,डुमरी, आज सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन करने वालों में नाम मल्लू देवी जफरउन्नीसा कलावती देवी कलावती
विशालसिंह सौरभ आर्या भरत लाल बसंत लाल संदीप सुजीत आदित्य राकेश मुकेश मनोज भानु अचेत दिनेश वर्मा राहुल राय धर्मेंद्र रमेश छोटेलाल राजन रामबली श्याम बली सोनू राजा धमाल कन्हैया छोटू आदि
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।