गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर। नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता के नेतृत्व में सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी के सामने विशेष ट्रेनिंग एसआई व कांस्टेबल को देते हुए कहा कि नोबेल कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की सूचना पर हमारे जनपद के सभी थानों में नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु यूआरटी टीम गठित कर दी गई है अगर जनपद के किसी थाने में संभावित कोरोना वायरस मरीज होने की सूचना आती है तो हमारे प्रशिक्षित टीम स्वास्थ्य विभाग की मदद करने हेतु संबंधित ग्राम सभाओं में पहुंचकर अस्पतालों में पहुंचाने की मदद करेगी हमारे प्रशिक्षित यूआरटी टीमों के पास पर्याप्त मात्रा में मास्क, दस्ताना, हाई प्रोडक्टर चश्मा के साथ सुसज्जित टीमें मौजूद रहेंगी यही टीमें संभावित नोबेल कोरोना वायरस संभावित मरीज के पास पहुंचकर डॉक्टरों की मदद से अस्पताल पहुंचाने का कार्य करेगी विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता के साथ साथ पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह थाना प्रभारी कोतवाली जयदीप वर्मा सहित ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे विशेष कोरोना वायरस प्रशिक्षित टीम के पुलिस सदस्य व जिला चिकित्सालय के डॉक्टर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त किये।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।