ब्यूरो कानपुर देहात।:अरविन्द शर्मा
जिला अस्पताल मार्ग निर्माण कार्य हेतु सांसद निधि द्वारा 50 लाख धनराशि स्वीकृत
कैटल कैचर को लेकर भी दिए निर्देश
कानपुर देहात।मुख्य विकास अधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह जी ने आज दिनांक 18.03.20 को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर निर्देश दिये।
निरीक्षण में सांसद श्री देवेंद्र सिंह भोले सिंह जी के द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराने हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि से कराया जायेगा जिसका कार्य जल्द ही प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये एवं सड़क के आस पास अवैध अतिक्रमण , मेडिकल स्टोर वालो को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये।अस्पताल परिसर में जल भराव देख नाराजगी व्यक्त करते हुये लिपिक नगर पालिका परिषद अकबरपुर को साफ सफाई करने के निर्देश दिये।परिसर की टूटी बाउंडरी को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये।निरीक्षण में उप जिलाधिकारी , अवर अभियंता आर ई डी , जेई , उपस्थित रहे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।