ब्यूरो गोण्डा राकेश सिंह
गोंडा ।थाना परिसर खोडारे में थाना प्रभारी व नायब तहसीलदार मनकापुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सभी समुदाय के धर्मगुरु व संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में बैठक की गई तथा बैठक में कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बताया गया तथा लोगों से अपील की गई कि आपस में सामाजिक दूरी बनाकर रहें तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान दें लोगों को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी अटल बिहारी ठाकुर ने लोगो को बताया की लॉकडाउन का पालन करे कहीं भी भीड़ एकत्रित ना करे
*शब्बेरात का पर्व घरों में ही शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने की हिदायत दी गई*
आगामी अंबेडकर जयंती व शबे बरात त्योहारों पर अपने अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई सभी लोग इस बात से सहमत हैं कि सभी लोग अपने अपने घर में रहेंगे कोई भी लाक डाउन का उल्लंघन नहीं करेगा
साथ ही सभी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई इसी के साथ उन्होने कहा कि खोड़ारे थाना क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसके लिए थाना परिवार तत्पर है बैठक में उपस्थित नायब तहसीलदार मनकापुर व प्रभारी गौरा चौकी सतेंद्र वर्मा उपस्थित रहे
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।