राकेश सिंह गोंडा
बलवा करने के 06 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
गोण्डा- थाना क्षेत्र खोडारे अंतर्गत 26.05.2020 को करीमुल्ला पुत्र अब्दुल्ला नि0 समसापुर मसरूर उर्फ भुल्लू पुत्र बैसुल्ला नि0 समसापुर सफीउल्ला पुत्र झीगुर नि0 समसापुर सहाबुद्दीन पुत्र फारुख नि0 समसापुर इस्तियाक पुत्र हफीजउल्ला नि0 समसापुर इरफान पुत्र किफायतुल्ला नि0 समसापुर खोड़ारे अभियुक्तगणों द्वारा पुराने विवाद के चलते एक राय होकर वादी मो0उमर पुत्र अल्लादीन नि0 समसापुर खोड़ारे के घर में घुसकर गाली-गुप्ता देते हुए वादी तथा वादी के घर के सदस्यों को मारे पीटे थे तथा गाड़ी को तोड़ फोड़ दिए थे । जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना खोडारे में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0-108/2020 धारा 147,148,149, 323,504, 427,452,269,270,188, भा0द0वि0 व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें थाना खोड़ारे उ0नि0सत्येन्द्र वर्मा का0 रामेन्द्र कुमार का0 धर्मवीर सिंह का0 प्रवीण कुमार ने उक्त आरोपी अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया ।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।