बलरामपुर हंसराज शर्मा की रिपोर्ट
पूर्व विधायक उतरौला द्वारा की गई पीड़ित परिवार की पच्चीस हजार रुपए की आर्थिक मदत
उतरौला- बीते दिनो उतरौला नगर के गाँधी नगर मोहल्ले में आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के घर बुधवार को सपा नेता और पूर्व विधायक उतरौला डॉ० आरिफ अनवर हाशमी ने पहुँच कर मृतक की पत्नी को पच्चीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और परिवार को हर तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया है।जानकारी के अनुसार उतरौला नगर के गाँधी नगर मोहल्ले मे 50 वर्षीय अनवर अली ने मानसिक तौर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी।इसी के चलते मंगलवार को मृतक के घर पहुँचे पूर्व विधायक डॉ० आरिफ अनवर हाशमी ने अनवर अली की विधवा से मुलाकात की और उन्हे 25000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।पास पड़ोस के लोगो ने बताया कि मृतक की पत्नी शकीरा गूंगी और बहरी है।विधवा के दो नाबालिक लड़किया और एक नाबालिग लड़का है।डॉ०आरिफ अनवर हाशमी ने पीडित परिवार को भरोसा दिलाया कि वह भविष्य मे मृतक की दोनो लडकियो के विवाह का खर्च उठाएंगे।उन्होने बताया कि वह दुख की इस घडी मे पीडित परिवार के साथ है।इस दौरान सपा नेता नसीरूद्दीन खान,आरिफ अली खान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।