ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार नारा का अब "ना" शब्द हट चुका है....
योगी सरकार में भ्रष्टाचार व गुंडाराज दोनों कायम है,घोटले की"जाँच हो पर उसकी आँच मुख्य कुर्सी तक न जाए"योगी जी का ज़ीरो टॉलरेंस दलितों-पिछड़ों पर कार्यवाही के लिए होता है,आप भी इन सब घोटालों के जिम्मेदार है,सत्ता में बैठे भ्रष्टाचारियों पे एक्शन न लेना कौन सी ज़ीरो टॉलरेंस!है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके ओमप्रकाश राजभर लगातार सरकार के नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया उनका कहना है कि सच्चाई से समझौता नहीं करेंगे इसी के चलते उन्होंने अपनी कुर्सी को त्याग दिया था
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।