हंसराज शर्मा, बलरामपुर
चलो अपनी दुनिया को एक सुंदर जगह बनाते हैं विश्व पर्यावरण दिवस के दिन एक नया वृक्ष लगाते हैं
बलरामपुर। सादुल्लाह नगर युवा शिक्षण सेवा संस्थान संगठन ने 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर पशु पक्षी पर्यावरण के प्रमुख अंग हैं इनके लिए दाना पानी की व्यवस्था करनेवाले पर परमात्मा की कृपा सदैव बरसती है। सारी जमीन मानव ने लिखा ली बाकी जीव कहाँ जाएँ। बरगद, पीपल,पाकड़ लगाकर हम पक्षियों के लिए आजीवन स्वतः चलने वाले पुण्य का कार्य कर सके पर्यावरण के प्रति प्यार भरते हुए कहीं लोगों के मन में आए डॉक्टर शिवम ने कहा कि हर पर्यावरण के दिन जगह-जगह पर पौधे लगाकर के जागृत किया जाता और दिन सत्तर प्रतिशत पक्षियों का विलुप्त हो जाना गम्भीर चिंता का विषय है। पर्यावरण संरक्षण हम सबका मूल कर्तव्य है।जल जीव जंगल को बचाना होगा। झुंडों मेंं दिखने वाले पक्षी अकेले नजर आने लगे हैं।पशु पक्षियों का कौतूहल अन्तर्मन को आनन्ददित करनेवाला होता है इस अवसर पर अध्यक्ष वीर विक्रम मोरिया सचिन रमेंद्र कुमार गुप्ता डॉ राघव राम धर्मवीर वर्मा उमेश कुमार मनीष यादव आदि ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।