राकेश सिंह गोण्डा
दुर्घटनाओं को देखते हुये स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है।
मसकनवा (गोंडा) भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) गोंडा के जिला सचिव आशीष सिंह ने मसकनवा बभनान मार्ग पर छपिया थाने के के निकट सड़क के दोनों मोड़ पर आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुये स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है। बुधवार को जिलाधिकारी गोंडा को भेजे गये मांगपत्र में संगठन के जिला सचिव आशीष सिंह का कहना है की छपिया थाने के निकट नरायनपुर पतिजीया बुजुर्ग गांव के पास सड़क पर दो खतरनाक मोड़ है।दोनों मोड़ पर बीते एक जून व दस मई को अनियंत्रित होकर सड़क से गिरने से दो लोगों की मौत हो चुकी है व कई लोग पूर्व में भी कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं।जिला सचिव ने जिलाधिकारी से मार्ग पर बढ़ रही घटनाओं को देखते हुये संबंधित विभाग को स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिये निर्देशित किये जाने की मांग की है। मांग का समर्थन संगठन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष खगेन्द्र जनवादी, जिलाध्यक्ष दुर्गा सिंह पटेल, सुनील गौड़, सतीश वर्मा, मैराज शेख, ग्राम प्रधान राजमणि, सुनील तिवारी, अमित यादव, संदीप यादव, सुखपाल, अंकित कुमार आदि ने किया है।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।