राकेश सिंह गोंडा
जानलेवा हो सकता है गौरा चौकी मसकनवा मार्ग पर नहर का निर्माणधीन पुलिया
बभनजोत गोण्डा। जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार की मनमानी से मसकनवा गौरा चौकी मार्ग हथियागढ़ का नहर का निर्माणाधीन पुलिया किसी दिन जानलेवा हो सकता है ठेकेदार व अफसर कुंभकरणी नींद ले रहे हैं आपको बताते चलें प्रेम नगर चौराहा के पास मुख्य मार्ग को सड़क से जोडने वाली नहर का पुलिया निर्माणाधीन पड़ी है।इस पुलिया के पूरी तरह से निर्माण ना होने से कई वाहन गिरकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं पड़ रहा। किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। इसी तरह धींगामुश्ती होती रही तो इस वर्ष बरसात में यह समस्या विकराल हो जाएगी क्षतिग्रस्त पुलिया किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।उल्लेखनीय है कि हथियागढ़ मसकनवा गौरा चौकी मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर एक पुलिया को काफी समय से निर्माण कराया जा रहा है जो दिन बा दिन क्षतिग्रस्त होती जा रही है। एक औसत के अनुसार इस सड़क से प्रतिदिन तीन - चार हजार वाहन आवागमन करते हैं। शाम होते ही यहां अधेरा छा जाता है। पुलिया पर सड़क का निर्माण ना होने से बरसाती पानी के कीचड़ से क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में यहां कई वाहन गिर चुके हैं और कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। जनप्रतिनिधियों और कर्मचारी भी इस मार्ग से आवागमन करते हैं लेकिन कोई कर्मचारी इसका हल नहीं निकाल रहे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।