राकेश सिंह गोण्डा
गोंडा में भी पहुंचा टिडियो का दल फसल किया चौपट
गोंडा जनपद के कर्नलगंज में टिद्दी का दल आ पहुंचा ग्रामीणों ने ध्वनि करके भगाया
बताते चले एक तरफ कोरोना की मार लोग अभी झेल रहे हैं लाक डाउन होने से रोजगार बंद होने से भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं किसानों को खेती का सहारा था परन्तु लग रहा है अन्न दाता को कुछ औ र भी मंजूर है खड़ी फसल पर भाई ग्रहण लग चुका है किसी प्रकार छुट्टा जानवरो से रात रात जागकर रखवाली करके बचा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ टिड्डी दल का भी आगमन हो चुका है आज समय करीब 5:00 बजे विकासखंड कर्नलगंज के अंतर्गत रामगढ़ गुरवलिया में टिड्डी का दल आ पहुंचा ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक कई किसान के खेतों को नष्ट कर दिए तथा पेड़ों के पत्ते तक चट कर गए किसान बेचारे किसी तरह हल्ला गुहार टीना तथा ढोल की जोर जोर आवाज करके किसी तरह भगाया अब किसान बेचारे क्या करें मानो उनके ऊपर ऊपर वाले का कहर ही बनकर टूट पड़ा है।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।