प्रेन्स त्रिपाठी, सतना मध्यप्रदेश
बारिश में थाना हुआ जलमग्न, डूब गई कई गाडियां, प्रशासनिक व्यवस्था की खुली पोल
सतना- नागौद से बड़ी खबर
जिले का नागौद थाना परिसर, जहा बारिश की वजह से पूरा थाना परिसर ही जलमग्न हो गया,
जिस दौरान अफरा तफरी मच गई, थाने में पानी घुसने से लाखों के नुकसान की भी आसंका जताई जा रही हैं,
वहीं बरसात के मौसम ने नगर प्रशासन की स्वच्छता अभियान की पोल खोल कर रख दी है,
नगरीय प्रशासन बरसात के पहले अपनी पीठ थपथपा रहा था, जिससे आज उसकी पोल खुलने से कई सवाल खडे हो गए हैं..कि क्या नगरीय प्रशासन सिर्फ हवा हवाई मे स्वच्छता अभियान चलाया करता है, या फिर कुछ जमीन पर भी काम किया जाता है..? सवाल अनेक हैं पर जबाब नहीं।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।