राकेश सिंह गोण्डा
खलिहान और मंदिर परिसर में कब्ज़ा करने वालों के ऊपर लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा
धानेपुर,गोण्डा। मोतीगंज साला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दोराहा में मंदिर तथा खलिहान की भूमि पर कब्जा करने की शिकायत ग्राम प्रधान ने एसडीएम सदर से की थी इस पर एसडीएम सदर के आदेश पर रोज गणों से कि लेखपाल मोहम्मद कलीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर जांच आख्या दी गई एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल मोहम्मद कलीम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर गाटा संख्या 113/0-036 के गाटा संख्या 117/0-032 पर कब्जा करने वालों संदीप कुमार, अनूप कुमार, पुत्र गणेश नाथ सिंह, हरिप्रसाद, पुत्र जय गुरु दुखहरण पुत्र रामगुलाम, जोखन लाल पुत्र पहलाद, रमेश पुत्र रामसमुझ, व रामविलास पुत्र रामबरन, के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।