अभिभावकों की बड़ी संख्या में मांग के बावजूद केन्द्र सरकार जबरन JEE NEET परीक्षा करने पर आमादा होने के निर्णयके विरोध में प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के आवाह्न पर आयोजितराष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत जिला/शहर कंाग्रेस कमेटीलखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 28 अगस्त, 2020 को जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय के समक्षजोरदार प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के उपरान्त जिलाकांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी एवं शहरकंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान द्वारा जिलाविद्यालय निरीक्षक को महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधितज्ञापन सौंपा गया।
शहर कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंहचौहान ने कहा कि आज सरकार के इस निर्णय से छात्र एवंअभिभावकों के मन में भय का माहौल व्याप्त है। महामारी केइस दौर में जब कि यातायात एवं होटल आदि की व्यवस्थासुचारू रूप से उपलब्ध नहीं हो पा रही है छात्रों को परीक्षादेने में मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में दिये गये ज्ञापनमें मांग की गयी कि वर्तमान समय में देश में प्रतिदिन लगभग75000 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहेहैं और देश में 34 लाख से अधिक कोरोना के मामले सामनेआ चुके हैं ऐसे में श्रम्म्-छम्म्ज् की परीक्षाओं में भारी संख्या मेंबच्चों के इकट्ठा होने से उनमें संक्रण फैलने की सम्भावना है, इसलिए इसे तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाये, बच्चों कीसुरक्षा एवं कई सौ किमी0 दूर परीक्षा
केन्द्र होने के नातेपरीक्षा देने हेतु आने वाले बच्चों को वर्तमान समय में परिवहनके साधन एवं रहने-खाने आदि की व्यवस्था करने मेंपरेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसी स्थिति में इनपरीक्षाओं को आगे बढ़ाया जाये एवं जब तक महामारी काप्रकोप समाप्त न हो जाये, तब तक परीक्षा न करायी जाये।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।