राकेश सिंह गोण्डा
बैंक के कैशियर ने खाताधारक से की अभद्रता दिया तहरीर
करनैलगंज(पहाड़ापुर)।तहसील क्षेत्र के एक बैंक में पैसा लेने गये ग्राहक से बैंक कैशियर ने अभद्रता, जिसकी शिकायत पीड़ित ग्राहक ने स्थानीय चौकी में की।
मामला थाना कटरा बाजार अन्तर्गत पहाड़ापुर में संचालित प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक से जुड़ा है।बैंक के ग्राहक नटवर लाल निवासी पहाड़ापुर ने स्थानीय चौकी में तहरीर देते हुये बताया है कि वो चेक के माध्यम से पैसा निकलने के लिये लाइन में खड़े थे,जब उनका नम्बर आया तो कैशियर ने चेक में त्रुटि होने की वजह से पैसा देने से मना कर दिया,जब वो दुबारा त्रुटि सही कर काउन्टर पर गये तब कैशियर के द्वारा उनसे अभद्रता किया गया उनका आरोप ये भी है कि बैक कैशियर ने उनको माँ- बहन की गाली भी दी है।जब ऐसे बेलगाम कर्मचारी ग्राहकों से अभद्रता करेगे तो कैसे चलेगा।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।