राकेश सिंह गोण्डा
क्लीनिक में लगे चैनल का ताला काटकर चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व नगदी उड़ाया
खोडारे गोण्डा :चोरो का क्षेत्र में हौसला बुलन्द है आये दिन मोटर चोरी ,सेंध काटकर चोरी ,चैनल का ताला तोड़कर चोरी होना आम बात है पुलिस चोरो पर लगाम नही लगा पा रही है।जानकारी के मुताविक बीती रात्रि थाना क्षेत्र के सीता राम नगर चौराहे के पास बने रणवीर सिंह के क्लीनिक में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का चैनल तोड़कर दुकान में रखा इन्वर्टर बैटरा व लगभग पैतालीस हजार रुपया नगदी चोरों ने उड़ाया।
पीड़ित ने बताया कि इन्वर्टर बैटरा ,घड़ी ,लगभग पैतालीस हजार कैस गायब हुवा है ।सुबह परिजनों द्वारा जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस को सूचित किया मौके पर पुलिस जांच में जुटी है ।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।