हंसराज शर्मा बलरामपुर
संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर सरकारी धन की रिकवरी कराए जाने की उठायी माँग
उतरौला- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड गैंडास बुजुर्ग के ग्राम नगवा निवासी शफी मोहम्मद ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर ग्राम सभा के प्रधान सलाहुद्दीन के द्वारा ग्राम सभा में विभिन्न मद से कराए गए फर्जी कार्यों की जांच कर गबन किए गए सरकारी धन के रिकवरी किए जाने की मांग की है।उन्होंने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान सलाहुद्दीन ने मनरेगा,खड़ंजा,नाली,शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता कर सरकारी धन का बंदरबांट करते हुए अकूत धन अर्जित किया है।साथ ही साथ मनरेगा कार्य में फर्जी मजदूरों का नाम अंकित कर सरकारी धन हड़प कर रहे हैं।मनरेगा में कार्य करने वाले जॉब कार्ड धारक को मजदूरी ना देकर ग्राम प्रधान स्वयं हजम कर रहे हैं।ग्राम सभा में सड़क,खड़ंजा निर्माण कार्य का क्षेत्रफल,निर्माण वर्ष,खर्च किए गए सरकारी धन का कोई स्पष्ट ब्योरा मौजूद नहीं है।ग्राम प्रधान द्वारा अपने कार्यकाल में कोई नाली निर्माण नहीं कराया गया है।कार्य रजिस्टर में सब फर्जी कार्य अंकित हैं।वर्ष 2019-20 में ग्राम पंचायत का कार्य सूची,खर्च विवरण उपलब्ध नहीं है।उन्होंने जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से ग्राम सभा में बिना कार्य कराए सरकारी धन हड़पने की प्रतिलिपि संलग्न करते हुए स्थलीय भौतिक सत्यापन निष्पक्ष गोपनीय जांच कराकर ग्राम प्रधान एवं संबंधित कर्मी के विरुद्ध करवाई करते हुए सरकारी धन की रिकवरी कराए जाने का निवेदन किया है।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।