हंश राज शर्मा बलरामपुर
पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
सादुल्लाह नगर- बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अंतर्गत थाना परिसर सादुल्लाह नगर प्रांगड़ में गुरुवार को थाना प्रभारी निरीक्षक रामदवन मौर्य की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कर लोगो को शाशन-प्रशासन के नियमो से अवगत कराया गया।और शनिवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान पीस कमेटी बैठक में आए हुए लोगो से थाना प्रभारी निरीक्षक रामदवन मौर्य ने आगामी त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।एवं कोविड़ 19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेनसिंग व सेनीटाईज़र एवं मास्क का प्रयोग करने के लिए सख्त निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि त्योहारों में अराजकता फैलाने वाले अराजक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।जो भी लोग नवरात्रि व मूर्ति विसर्जन में अराजकता फैलाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।आप सभी आगामी त्योहार को आपसी भाईचारे से मनाए।किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना होने दें।अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अड़चनें पैदा करता है या अराजकता फैलाने की कोशिश करता है।तो तत्काल थाना के सीयूजी नंबर 9454403029पर सूचित करें उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा।हम सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करे। सैकड़ों सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।