राकेश सिंह गोण्डा
मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत खोड़ारे थाना पर महिला हेल्पडेस्क का शुभारम्भ किया गया
आज दिनांक 23/10/20 को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत थाना स्थानीय क्षेत्र के विद्यालयों की छात्राओं व अन्य सम्भ्रांत महिलाओं की उपस्थिति में , विधायक प्रभात कुमार वर्मा व प्रभारी निरीक्षक थाना खोडारे के द्वारा सभी को मिशन शक्ति कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए व सरकारी हेल्पलाइन न0- 1090/181/1076/112/1098/102/108 से अवगत कराया गया
आत्मरक्षा के बारे में बताया गया व माननीय विधायक द्वारा महिला थाना हाजा पर नवनिर्मित महिला हेल्पडेस्क कक्ष का उदघाटन किया गया कार्यक्रम में प्रभारी एन्टी रोमियो टीम उ0नि0 श्री चंद्रशेखर प्रकाश सिंह मौजूद रहे और उनके द्वारा सभी को एन्टी रोमियो टीम के उद्देश्य व महिला शशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी गयी।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।