ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा
डीएम ने कलेक्ट्रेट के कार्यालयों का किया निरीक्षण, गंदगी पाए जाने पर लगाया जुर्माना
कानपुर देहात। जनपद जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट के कार्यालयों जिसमें खनन कार्यालय, पीओ डूडा कार्यालय, रिकॉर्ड रूम आदि विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें फाइलों के रखरखाव सही प्रकार होने चाहिए सभी लोग कोविड-19 के तहत मार्क्स लगाकर कार्य करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य किया जाए तथा कोविड-19 हेल्प डेस्क प्रत्येक कार्यालय में होनी चाहिए वही डूडा कार्यालय में गंदगी पाए जाने पर पीओ डूडा पर ₹1000 का जुर्माना लगाया तथा एक कर्मचारी द्वारा मार्क्स न लगाया जाने पर ₹200 का जुर्माना लगाया गयाl इस मौके पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजीव राज आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।