कैलाश सिंह विकास वाराणसी
जर्जर शिलापट्ट गिरने से परिवार के साथ सोये 2 वर्षीय बालक की दुःखद मौत
अबोध की मौत पर स्थानीय/पुलिस प्रशासन के अलावा आस्थावानों की नजर आई संवेदनहीनता
वाराणसी । खास बात की रात्रि 1 बजे हुई इस दुर्घटना के बाद बालक के परिजन स्थानीय लोगों की मदद से पहुँचे छावनी अस्पताल तो गेट से बैरंग लौटाया गया
ज्ञात हो कि जर्जर शिलापट्ट के समीप सोये सैदपुर गाजीपुर निवासी सुनील अपनी पत्नी व तीन बच्चो के साथ हजरत बाबा बहादुर शहीद के मजार पर बीती रात पहुँचा था
अचानक शिलापट्ट गिरने से समीप सोया परिवार उसकी चपेट में आ गया।फलस्वरूप चपेट में आकर आरव 2 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घायल बच्चे को लेकर परिजन पहुँचे छावनी अस्पताल तो उन्हें रात्रि कालीन सेवा नही होने का हवाला देकर लौटाया गया।
वहां से गम्भीर रूप से घायल बालक को लेकर परिजन कबीरचौरा के लिये निकले और रास्ते मे बालक की हुई मौत
सूचना पर छावनी परिषद के अवर अभियंता सचिन श्रीवास्तव सेनेटरी इंस्पेक्टर रियाजुल रहमान टैक्स अफसर रामलखन सहित कई कर्मियों ने किया मौका मुआयना किया
जबकि पीड़ित परिवार ने बताया कि सूचना पर पहुँची कैन्ट पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेकर बिना मदद किये हुई वापस
वही सबसे दुःखद पहलू यह रहा कि अबोध बालक की मौत से गमजदा परिवार बेसुध उस पार्क में पड़ा रहा और पार्क में स्थित मजार व दुर्गा पूजा पंडालों में तेज आवाज में बज रहा संगीत
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।