कैलाश सिंह विकास वाराणसी
रसूलगढ़ गाँव में सीवर पाइप लाइन बना कठिनाइयों का सबब
प्रधानमंत्री के संसदी क्षेत्र के विकास कार्यो मे रोडा बने अधिकारिय
आखिर कब होगा इन लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही
वाराणसी सारनाथ थाना अंतर्गत रसूलगढ़ गांव के गली में कई माह पूर्व में सीवर पाइप लाइन डालकर छोड़ दिया गया है।नई सीवर लाइन में दरार आने के कारण कई जगह से बदबूदार पानी टपक रहे है। जिसके कारण गली में पानी लगे हैं इन गंदे पानी से डेंगू मच्छर पनप सकते है। जिसके काटने से पूरे क्षेत्र में विमारी फैल सकता है। गली के मकानों में आने जाने* *के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है विभागीय* *लापरवाही का खामियाजा क्षेत्रीय जनता को उठाना पड़ रहा है आए दिन बच्चे और बूढ़े गिरकर घायल हो जाते हैं क्षेत्रीय लोगों ने पाइप लाइन पर* *मिट्टी डालने के बाद गली को ठीक करने की मांग कई बार संबंधित विभाग के उच्चाधिकारी से लिखित और मौखिक रूप से कर चुके हैं*। *लेकिन आज तक अधूरे कार्य को देखने के लिए विभाग का कोई भी कर्मचारी नही गया। विभाग के अधिकारी इन गांव के गलियों में सीवर पाइप लाइन डालने के बाद झांकने तक नहीं* *गए इनके लापरवाही के कारण लगभग दर्जनों मकान के परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।यदि समय रहते इन समस्याओं* *का निदान नहीं होता है तो गांव के लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो जाएंगे ।जिसकी जिम्मेदारी पूर्णता विभाग की होगा
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।