कृपा शंकर चौधरी
पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की चौरी चौरा तहसील इकाई का हुआ गठन
गोरखपुर। पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की एक आवश्यक बैठक आज चौरी चौरा तहसील अधिवक्ता सभागार में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजनन्त पंण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे संगठन के विस्तार, सामाजिक कार्यों और सदस्यता को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में यह तय हुआ कि शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जागरूकता के लिए संगठन अपने स्तर से जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए चौरी चौरा तहसील इकाई का गठन किया गया जिसमें तहसील अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार वर्मा,उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार कश्यप और हरीश राय, महामंत्री संजय मद्धेशिया,सन्युक्त मंत्री विनय कुमार मिश्रा,संगठन मंत्री अवनीश मणि और धनन्जय पाण्डेय, मीडिया प्रभारी गंगा सागर और रामानन्द पाण्डेय और कार्यकारी सदस्यों में शशि जायसवाल,राकेश कुमार,सुनील गुप्ता,कृपा शंकर चौधरी और विनय प्रताप गुप्ता को सर्वसम्मति से चुना गया।संगठन को एक नई दिशा देने और सामाजिक कार्यों को करने के लिए सभी पदाधिकारियों नेअपने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में यह तय हुआ कि आगामी वर्ष में सभी सदस्यों का पांच लाख का सामूहिक बीमा कराया जाएगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजनन्त पाण्डेय,प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, रामप्रताप विश्वकर्मा, प्रमोद जायसवाल, विनोद सिंह, महामंत्री दिलशाद आलम, संयुक्त मंत्री दिलीप गुप्ता, संगठन मंत्री अभिषेक पाठक, आशुतोष पांडेय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह,लेखापरीक्षक राजेश जायसवाल, वरिष्ठ सलाहकार लाल जी विश्वकर्मा एवं डॉक्टर सतीश यादव, मुंजेश प्रजापति,अजीत सिंह,रणजीत जायसवाल, आशुतोष पंण्डेय,पिंटू गौंड, कृपा शंकर,मोहम्मद मोबीन सहित संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक का संचालन दिलशाद आलम ने किया।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।