इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर
जनपद में सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराने हेतु नामित किये गए अधिकारी
कुशीनगर जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु सामूहिक विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रारम्भ की गयी है, जिसके अंतर्गत दिनांक 04 दिसम्बर 2020 को पथिक निवास कसया कुशीनगर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिलाधिकारी चौधरी ने खण्ड विकास अधिकारी कसया को निर्देशित किया है कि उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु समस्त व्यवस्था पूर्ण करने सहित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।