हंश राज शर्मा बलरामपुर
लगातार हो रहे एंबुलेंस में प्रसव एंबुलेंस बनी अस्पताल
बलरामपुर लगातार एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव हो रहे हैं ताजा मामला प्रकाश में आया है रेहरा बाजार ब्लाक के अंतर्गत थाना सादुल्लाह नगर सराय खास गांव के निवासी केशवराम की पत्नी लीलावती को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी आनन-फानन में उन्होंने 102 एंबुलेंस सेवा पर फोन किया कुछ ही समय में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मरीज को बैठा कर टेक्नीशियन ने मरीज की जांच की और अस्पताल की तरफ रवाना हुए अचानक रास्ते में तेज प्रसव पीड़ा होने लगी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अमरनाथ यादव ने पायलट अनिल कुमार को एंबुलेंस किनारे खड़ी करने को कहा और अपनी सूझबूझ से सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाह नगर में सुरक्षित भर्ती कराया जिला मीडिया प्रभारी आत्म देव शर्मा ने जानकारी दी विभागीय अधिकारियों ने एंबुलेंस कर्मचारियों की कार्य की सराहना की
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।