हंसराज शर्मा बलरामपुर
जाम की मुख्य समस्या से जूझ रहे बाजार जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान
रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत आने वाले पेहर बाजार,रेहरा बाजार,सुगौवा मोड़,नयानगर,घासी पोखरा,अचलपुर चौधरी,सादुल्लानगर समेत आसपास के मुख्य बाजार जाम की समस्या से जूझ रहे है।बाजारों में रोजाना घंटो जाम लगा रहता है।इस का मुख्य कारण सड़को पर दौड़ रहे ओवरलोड गन्ना लदे वाहन है।स्थानीय लोगो के मुताबिक प्रतिदिन बाजारों में घंटो जाम लगा रहता है।जिस से आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।बाजार क्षेत्र के पंकज पांडेय,विकास श्रीवास्तव,अशोक,कृष्णा,दुर्गविजय,हंशराज आदि लोगो ने बाजारों में लगे जाम की समस्या को गंभीर बताते हुए जिम्मेदारों से इस तरफ ध्यान दिए जाने की माँग की है।वही इस को लेकर विकास ने बताया कि बाजारों की मुख्य सड़कों के अगल-बगल लगे फल व सब्जी के ठेले जाम लगने का प्रमुख कारण है।जो बाजारों की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण कर सामानों की बिक्री करते है।जिस ओर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।