कैलाश सिंह विकास वाराणसी
ऑब्जर्वर अजय कुमार सिंह (आईएएस) को सर्किट हाउस में अधिकारियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
सर्किट हाउस में श्रद्धांजलि सभा के पश्चात स्वर्गीय सिंह का पार्थिव शरीर मणिकर्णिका घाट के लिए रवाना हुआ
नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने भी ऑब्जर्वर अजय कुमार सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन के लिए से नियुक्त ऑब्जर्वर अजय कुमार सिंह (आईएएस) का दुर्भाग्यपूर्ण निधन के पश्चात स्थानीय सर्किट हाउस में उनके पार्थिव शरीर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इसके पश्चात का पार्थिव शरीर अपने अंतिम पड़ाव के लिए मणिकर्णिका घाट के लिए रवाना हुआ।
भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा
सहित अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।