प्रत्युष गुप्ता
अटरिया सीतापुर प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद की कोतवाली सिधौली क्षेत्र के अटरिया थाना अंतर्गत दिनांक 16 जनवरी 2021 को एसआरके स्पोर्ट एकेडमी अटरिया में अवध क्रिकेट एकेडमी लखनऊ एवं केवीएसएकेडमी सीतापुर के मध्य टूर्नामेंट का उद्घाटन आदरणीय सांसद राजेश वर्मा जी ने किया इसी क्रम में डॉ विनय मोहन सर ने सांसद को अंग वस्त्र भेंट की फूल माला पहनाकर मोमेंटो भेंट किया |उसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता राम बक्श रावत , चंद्र प्रकाश सिंह, विपिन त्रिपाठी , सुशील मिश्रा , विमलेश अवस्थी ,कौशलेश भारती एवं मीडिया के समस्त बंधुओं ने सांसद को माला पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात सांसद विकेट पर गए सांसद ने विकेट पर बैटिंग करके टूर्नामेंट का शुभारंभ किया | जिसकी गेंदबाजी डॉ विनय मोहन ने की तत्पश्चात विनय मोहन ने सांसद को दोनों टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी का परिचय कराया और एसआरके स्पोर्ट क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का परिचय कराते हुए एसआरके विद्यालय के समस्त स्टाफ का भी परिचय कराया | तथा विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती सीमा मोहन ने क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन में आए हुए समस्त अतिथियों का अभिवादन किया एवं स्वागत किया और सभी को यह भी अवगत कराया कि आप सभी लोग विनय सर का सहयोग देते रहेंगे तो यह टूर्नामेंट प्रतिवर्ष होते रहेंगे | के.वी.एस. एकेडमी सीतापुर ने पहले बैटिंग करके अवध अकैडमी लखनऊ को 179 रन का लक्ष्य दिया तथा इस रन का पीछा करते हुए लखनऊ की अवध क्रिकेट एकेडमी लक्ष्य को भेद ना सकी और 161 रन पर सभी विकेट का पतन हो गया जिससे की सीतापुर की टीम 18 रन से विजई हो गई | टूर्नामेंट में विभिन्न स्थानों से आए सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे |जिससे की मैच खेल रहे बच्चों का उत्साह बढ़ता रहा | अटरिया क्षेत्र मे पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन आदरणीय डॉ विनय मोहन सर के द्वारा किया गया जिसमें यूपी के कई जनपदों से टीम आ रही है इस सराहनीय कार्य के लिए हम क्या समस्त क्षेत्रवासी आपको कोटि-कोटि धन्यवाद दे रहे हैं |
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।