विनोद कुमार सोनबरसा गोरखपुर
कोहरें की मार से गाड़ियों में हुई भिड़ंत ,तीन घंटे तक बाधित रहा आवागमन
गोरखपुर। घने कोहरे से सड़कों पर चलना जान को जोखिम में डालना सावित हो रहा है वह भी बात करें फोरलेन पर यहां और बुरा हाल है।
घटना चौरीचौरा क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग मे रिलायंस पम्प के पास फोरलेन क्रासिंग पर मंगलवार की देर रात की है जहां घने कोहरें के कारण दो ट्रक और मैजिक तीन गाडियां आपस मे टकरायी।तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा।संयोग अच्छा था की कोई घायल नही हुआ। सिर्फ गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गयी।सूचना पाकर सोनबरसा चौकी प्रभारी धर्मवीर सिंह मय फोर्स मौके पर पहुँचकर एन एच आई के सहयोग से बड़ी मसक्कत के बाद तीन घंटे बाद जाम खुलवाया जिससे आवागमन बहाल हो सका।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।