कैलाश सिंह विकास वाराणसी
जानिए यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिये मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस के मध्य रेलवे सेवा कब से
वाराणसी 13 फरवरी, 2021: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिये मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस के मध्य एक द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी के संचलन का शुभारम्भ 14 फरवरी,2021 को रेल, वाणिज्य एवं उद्योग तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री, भारत सरकार श्री पीयूष गोयल द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से उद्घाटन विशेष गाड़ी चलाकर किया जायेगा तथा नियमित विशेष गाड़ी का संचलन 19 फरवरी,2021 से किया जायेगा । इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05137 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस उद्घाटन विशेष गाड़ी 14 फरवरी,2021 को मऊ से 17.10 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 18.05 बजे, जौनपुर से 19.25 बजे, सुल्तानपुर से 21.35 बजे, दूसरे दिन लखनऊ उत्तर रेलवे से 00.15 बजे तथा कानपुर से 01.50 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 07.15 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05138 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी 15 फरवरी, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान कर कानपुर से 16.25 बजे, लखनऊ उत्तर रेलवे से 18.05 बजे, सुल्तानपुर से 20.35 बजे, जौनपुर से 23.10 बजे तथा दूसरे दिन औड़िहार से 00.15 बजे छूटकर मऊ 01.15 बजे पहुंचेगी ।
05139 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस नियमित द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 19 फरवरी,2021 से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को मऊ से 20.50 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 21.47 बजे, जौनपुर से 23.10 बजे, दूसरे दिन सुल्तानपुर से 01.45 बजे, लखनऊ उत्तर रेलवे से 04.20 बजे तथा कानपुर से 06.15 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05140 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 20 फरवरी,2021 से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान कर कानपुर से 21.45 बजे, लखनऊ उत्तर रेलवे से 23.20 बजे, दूसरे दिन सुल्तानपुर से 01.45 बजे, जौनपुर से 04.20 बजे तथा औड़िहार से 05.10 बजे छूटकर मऊ 06.20 बजे पहुंचेगी ।
इस विशेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 21 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे ।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।