ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा
डीएम ने दिव्यांग फरियादी को उपलब्ध कराई ट्राई साइकिल
कानपुर देहात।जिलाधिकारी के जन सुनवाई कलेक्ट्रेट कार्यालय के दौरान दिव्यांग फरियादी श्रवण कुमार द्वारा 15 फरवरी 2021 को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि गरीब व दिव्यांग हूं ट्राई साइकिल दिला दीजिए जिस पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने जिला दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर पात्रता की जांच कराते हुए आज दिनांक 18 फरवरी 2021 को दिव्यांग फरियादी को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जिसमें दिव्यांग पेंशन, आवास आदि योजनाओं से भी लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी राघवेंद्र प्रताप, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।