हंसराज शर्मा ब्यूरो बलरामपुर
कथा श्रोताओं की तरफ से धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पित की धनराशि
जनपद-बलरामपुर मानस सेवा समिति के तत्वावधान में चल रहे श्रीराम कथा के सातवें दिन श्रीराम विवाह प्रसंग का वर्णन संत सर्वेश महाराज के द्वारा किया गया।इस अवसर पर जहाँ श्रोताओं ने श्रीराम,सीता लक्ष्मण की अनुपम झांकी का आनंद लिया।वही दूसरी तरफ एस एसएससी ग्रुप के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' द्वारा श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत कथा में आये सभी श्रोताओं की तरफ से 65 हजार रूपये से अधिक की धनराशि प्रांत मुख्य मार्ग प्रमुख गंगा सिंह,जिला प्रचारक अनिल व जिला कार्यवाह किरीट मणि की उपस्थिति में प्रांत प्रचारक कौशल किशोर को समर्पित की गई।इससे पहले भी एसएससी ग्रुप के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' व मित्रों द्वारा 8 लाख से अधिक की धनराशि का समर्पण किया जा चुका है।कथा में आये श्रोताओं के लिए प्रतिदिन भोजन प्रसाद का प्रबंध भी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' द्वारा किया जा रहा है।श्रीराम विवाह कथा के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देवीपाटन मंदिर महंत मिथिलेश नाथ योगी भी सम्मिलित हुये जिनको श्रीराम दरबार व अंगवस्त्र प्रदान कर धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने सम्मानित किया।कथा की पूर्णाहुति एवं भंडारा 24 फरवरी को किया जायेगा।इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी डी पी सिंह 'बैस',अमरनाथ शुक्ला,अनिरुद्ध शुक्ला,शिवम मिश्रा,शुभेंद्र गौरव,संदीप उपाध्याय,शैलेंद्र,आशीष,अंकित त्रिपाठी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a comment
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।