अपनी जिंदगी को बेहतर बानाने के लिए हर किसी को अच्छी शिक्षा चाहिए. अच्छी शिक्षा का सपना सभी बचपन से देखने लगते हैं. लेकिन कई बार हकीकत में ऐसा करना आसान नहीं होता. कभी पैसे की परेशानी तो कभी मनमुताबिक स्कूल-कॉलेज का नहीं मिलना, रुकावटें पैदा करती हैं, लेकिन इंटरनेट के जमाने में इस रुकावट को कम किया जा सकता है. अधूरे ख्वाब को पूरे किए जा सकते हैं.
आपके पास अच्छे संस्थान की फीस भरने के लिए पैसे ही नहीं होते , स्कॉलरशिप भी नहीं मिल पा रही है या जॉब के साथ पढाई जारी रखना चाहते हैं तो अब आपके पास एक विकल्प है. इंटरनेट के जमाने में इन समस्याओं का समाधान मुमकिन है. ऐसी कुछ वेबसाइट्स मौजूद है, जहां फ्री में एजुकेशन हासिल किया जा सकता है. इन वेबसाइट्स पर नोट्स से लेकर ऐसे तमाम वीडियो मौजूद हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं.
ये महत्तपूर्ण बेवसाइड
EDX: EDX.ORG
दुनिया की जानी-मानी हावर्ड यूनिवर्सिटी औस एमआईटी ने मिल कर ये वेबसाइट बानाई थी. EdX एक ऑनलाइन लर्निंग की बेहतरीन वेबसाइट है. इस वेबसाइट के जरिए स्टूडेंट्स 90 यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकते हैं.
ACADEMIC EARTH: ACADEMICEARTH.ORG
ये वेबसाइट पारंपरिक और समकालीन अध्ययनों के लिए है. स्टूडेंट्स अर्थशास्त्र से इंजीनियरिंग तक ऑनलाइन डिग्री का विकल्प मौजूद है. व्यवहार और मनोविज्ञान जैसे अहम विषयों पर नोट्स और वीडियो भी छात्रों के लिए उपलब्ध है.
INTERNET ARCHIVE: ARCHIVE.ORG
किसी भी विषय की जानकारी के लिए यह बेवसाइट बेहद उमदा मानी जाती है. इंटरनेट की दुनिया में सबसे बड़ी लाइब्रेरी के लिए एक प्रामाणिक वेबसाइट है. यह स्वतंत्र और असानी से शिक्षा प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटों में से एक है.
BIG THINK: BIGTHINK.COM
बिग थिंक के 2,000 से अधिक फॉलोवर हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र में खास पहचान बनाई है. ये विशेषज्ञ छात्रों के लिए लेख और रिकॉर्ड ट्यूटोरियल लिखते हैं. ऑनलाइन शिक्षा प्रप्त करने के लिए इस वेबसाइट को छात्र चुन सकते हैं.
COURSERA: COURSER.ORG
यह एक छात्रों के अनुकूल वेबसाइट है. यहां ऐसे हजारों कोर्स मौजूद हैं जिनके जरिए छात्र बड़े विश्वविद्यालयों के सर्टिफिकेट पा सकते हैं.
BRIGHTSTORM: BRIGHTSTORM.COM
ये वेबसाइट गणित, विज्ञान, इतिहास और दूसरे विषयों में छात्रों की मदद के लिए उपयोगी है. प्रवेश परीक्षाएं आम तौर पर छात्रों के लिए काफी मुश्किल होता है. यह वेबसाइट छात्रों की इस समस्या को हल कर सकती है.
COSMOLEARNING: COSMOLEARNING.COM
दूसरी वेबसाइटों से अलग यह पोर्टल छात्रों के लिए एकेडमिक और स्किल आधारित शिक्षा प्रदान करती है. छात्रों यहां 58 कोर्सों के नोट्स पा सकते हैं.
FUTURES CHANNEL: THEFUTURESCHANNEL.COM
यह सिर्फ एक ऑनलाइन पोर्टल नहीं है, बल्कि स्टूडेंट्स के लिए एक टीचिंग चैनल है. दूसरी वेबसाइटों से अलग यह सिर्फ स्टूडेंट्स की समस्याओं का हल देता है.
HOWCAST: HOWCAST.COM
यह सभी विषयों के लिए एक स्टॉप वेबसाइट है. इस वेबसाइट के जरिए छात्र किसी भी क्षेत्र में ‘कैसे’ का जवाब पा सकते हैं. यानी ये वेबसाइट छात्रों के सभी सवाल को जवाब मुहैया करवाता है.
KHAN ACADEMY: KHANACADEMY.ORG
खान अकादमी एक ऑनलाइन कोचिंग वेबसाइट है. जो छात्र कोचिंग जा कर पढाई नहीं सकते हैं वे इस वेबसाइट को देख सकते हैं. यह छात्रों को उनके हिसाब से चिजें सिखाने में मदद करता है.
No comments:
Post a Comment