कानपुर जिला संवाददाता -रवि तहकीकात न्यूज़
कानपुर
का हिस्ट्रीशीटर और काफी समय से फरार चल रहे 50 हज़ार का इनामी बदमाश रईस
बनारसी की बदमाश गोली लगने से मौत हो गयी अभी घटना यह साफ नही हो पा रही है
कि उसकी एनकोउन्टर में गोली लगी है या गेंगेवार में उसे गोली मारी गयी
आपको बता दें कि
शुक्रवार की देर शाम वाराणसी के
दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के आतर्गत लंगड़ा ऑफिस मस्जिद के पास गोली चलने से
भगदड़ मच गई गोली की आवाज़ सुनते ही लोग इधर उधर भागने लगे इसी दौरान
लहूलुहान एक युवक मस्जिद के अंदर दाखिल हुआ जिसे स्थानीय लोगों ने भर्ती
कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी
गौरतलब है
कि रईस बनारसी मूल रूप से कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र में रहता था जो
कचहरी में ही दिनदहाड़े कचहरी के पास शानू ओलंगा की गोली मारकर हत्या के
मामले के साथ कई अन्य अपराधों में वांछित चल रहा था
रईस भाड़े पर हत्या का काम करता था और अपराध जगत में जल्द ही एक बड़ा मुकाम बना लिया था।
No comments:
Post a Comment