रिपोर्ट - शब्बीर हुसैन
बस्ती जनपद के भानपुर तहसील सभागार में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। विधायक संजय प्रताप जायसवाल की उपस्थिति एवं एसडीएम राजेश सिंह की अध्यक्षता में लोगों की समस्याओं को सुना गया। तहसील क्षेत्र से बिभिन्न बिभागो के कुल 71 मामले आए जिसमें मौके पर छः का निस्तारण हो सका। जिसमें भूमि निरीक्षक के 2, पुलिस 10, राजस्व के 47, विकास बिभाग के 8, चकबंदी 1, सिचाई 1, वितरण 1, बैंक के 1, मामलो की सुनवाई की गई, तहसीलदार नवीन प्रसाद सहीत बिभागो अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment