रिपोर्ट - मोबीन मन्सुरी
कन्नौज में बारावफात का जुलुस अमन और शांति के साथ निकला जिसमे लाखों
की संख्या में एकीकत मंद मौजूद रहे। जुलूस में तिरंगे के साथ निकल रही एक
झांकी ने सबका ध्यान आकर्षित किया। तो वही जुलुस के एक दिन पहले शहर रंगीन
रोशनी में डूबा दिखा।
इस
नगरी में पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म के अवसर पर बारावफात के जुलुस
में मुस्लिम समाज के लोगो ने विशाल जुलूस निकाला। जुलुस में राष्ट्रीय ध्वज
के साथ निकाली गई झांकी लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र रही। शहर के
प्रत्येक अखाड़ो से हरे रंग का विशाल झन्डे के साथ तकदीर ,अल्लाह हु अकबर,
इस्लाम का परचम ऊंचा सदा रहेगा आदि नारों के साथ मुस्लिम के लोगों ने कलाम
नातिया पडते हुये जामामस्जिद से मछली बजार, बडा बाजार लाखन तिराहा होते हुऐ
ईदगाह तक गये।
वही जुलुस के एक दिन पहले शहर रंगीन रोशनी से सजा दिखा।
जुलूस का नेतृत्व कर रहे सदर ने कहा कि आज पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन
बारावफात के रूप में मनाया जाता है। आज उसी के उपलक्ष्य में जुलूस निकाला
गया है और लोगो को शांति और सौहार्द के साथ रहने की अपील की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment